भारत में चीतों का सात दशक बाद आगमन


मनुष्य और प्रकृति में पारंपरिक प्रेम आदि काल से चला आ  रहा ह ।मनुष्य और प्रकृति में रहने वाले जानवरों में भी यह प्रेम भावना युगों से चली आ रही है।जिस प्रकार मनुष्य जानवरों से प्रेम करता है उसी भांति जानवर भी मनुष्य को स्नेह करते है । यह प्रेमभाव जो मनुष्य और जानवरों के बीच होता है यह अद्भुत है ।इसी क्रम में 17 सितंबर 2022 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 8 चीतों को नामीबिया देश से लाकर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में विस्थापित किया गया । यह प्रधानमंत्री मोदी का पशु प्रेम ही था की 70 वर्ष का जो सूखा चीतों की वजह से पड़ा था उसे समाप्त किया और यह कार्य करके प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट दिया ।यह एक अद्वितीय पहल है । 

Comments